केकड़ी: कार से टकराई पुलिस जीप, कॉलेज के चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

सरवाड़ क्षेत्र में बीती रात एक पुलिस जीप के चालक ने लापरवाहीपूर्वक जीप चलाते हुए केकड़ी की तरफ आ रही एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार केकड़ी कॉलेज के कुछ कर्मचारी पुष्कर में एक विवाह समारोह में भाग लेकर कार द्वारा वापस केकड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान सरवाड़ में अजमेर रोड पर पेट्रोल पम्प के समीप एक पुलिस जीप से उनके वाहन की टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरवाड़ थाने की पुलिस जीप ने रॉन्ग साइड से आकर महाविद्यालय स्टाफ की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा पुलिस जीप को भी क्षति पहुंची। दुर्घटना में केकड़ी कॉलेज के बद्री माली, विषु परसोया, राज कुमावत और सुरेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश फैल गया है। लोगों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Next Story