नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास

दौसा। सिकंदरा थानांतर्गत सिकंदरा-गंगापुर सड़क मार्ग पर मुख्य बस स्टैंड के समीप स्थित गीजगढ़ कस्बे में गुरुवार रात 2 से 3 बजे के करीब नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई एटीएम को तोड़कर लूटकर ले जाने का प्रयास किया, पुलिस गश्त को देख लाखों रुपए की लूट की वारदात होने से बच गई। एफएसएल और एमओबी टीमों ने घटनास्थल पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब एटीएम लूटने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है व एटीएम गार्ड से पूछताछ जारी है। एटीएम मशीन में 24 लाख 65 हजार 300 रुपए की राशि रखी हुई थी। जो पुलिस गश्त के चलते बदमाशों के हाथ लगने से बच गई।

गीजगढ़ चौकी प्रभारी सोवरण ने बताया कि गुरुवार रात गार्ड के सो जाने से गैस कटर सिलेंडर सहित उपकरण लेकर एटीएम लूटने की नियत से आए बदमाशों ने बंद एटीएम कक्ष के दोनों शटर लॉक कुंदी को गैस कटर से काटकर खोला और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के कालिख लगाकर एटीएम मशीन का तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में गश्त कर रही पुलिस को देख बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और गैस कटर, सिलेंडर सहित अन्य सामानों को छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया रात करीब 2 बजे एक कार के दो बार लगातार चौकी के सामने होकर गुजरने से शक होने पर पुलिस जवानों ने बस स्टैंड पर गश्त बढ़ा दी। बैंक सहित आसपास गश्त करने से चौकी से 400 मीटर दूर बदमाश एटीएम लूटने में कामयाब नहीं हो सके और उनको खाली हाथ सामानों को छोड़कर भागना पड़ा।

एटीएम मशीन सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड मशीन के समीप ही दुकान में सो रहा था। जिसने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। इस पर चौकी प्रभारी सोवरण,मुकेश, शिवचरण गुर्जर ने घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया और मौके से गैस कटर, सिलेंडर और गैस चलाने के उपकरण बरामद किए।

पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए बैंक सहित बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। इसमें नकाबपोश आरोपी नजर आया है। वहीं बैंक के समीप लोगों की भीड़ भी जमा रही।

Next Story