पीडब्ल्यूडी के कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवालदो दिन पहले ही बनी थी,....

जयपुर
बाड़मेर जिले से घटिया निर्माण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिव विधानसभा क्षेत्र में झणकली से जुड़िया गांव को जोड़ने वाली सड़क दो दिन पहले ही बनी थी, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है जिसमें ग्रामीण हाथों से ही सड़क की परतों को उखाड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने पीडब्ल्यूडी के कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बेहद खराब क्वालिटी की सामग्री से बनाई गई। दो दिन में ही कई जगह पर सड़क उखड़ गई, जिससे ग्रामीणों में तीखा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि 15 साल बाद यह सड़क बनी थी, लेकिन जिस तरह की लापरवाही सामने आई है, उससे भ्रष्टाचार की बू साफ झलकती है।वायरल वीडियो को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है, लेकिन इसके वायरल होते ही इलाके में नाराजगी की लहर दौड़ गई है।
