धौलपुर में रोडवेज जैसी पेंटिंग वाली फर्जी बसों पर कार्रवाई, आधा दर्जन निजी बसें सीज

धौलपुर में रोडवेज जैसी पेंटिंग वाली फर्जी बसों पर कार्रवाई, आधा दर्जन निजी बसें सीज
X

धौलपुर

राजस्थान रोडवेज जैसी पेंटिंग और डिजाइन करके सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही निजी बसों पर आखिरकार परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले में सोमवार को चलाए गए संघन जांच अभियान के दौरान विभाग ने ऐसी आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी बसों को सीज कर दिया, जो हूबहू रोडवेज बस की तरह रंग-रूप बनाकर करौली और धौलपुर–भरतपुर मार्ग पर लंबे समय से चल रही थीं।

कार्रवाई

डीटीओ गौरव यादव के अनुसार परिवहन विभाग की टीमें लगातार जांच कर रही थीं। सूचना मिल रही थी कि कुछ निजी बस संचालक अपनी बसों को रोडवेज जैसी बनाकर अवैध रूप से रूटों पर चला रहे हैं। जांच में कई बसें रोडवेज की तरह रंगी हुई मिलीं, जबकि कागजों की जांच में वे निजी निकलीं। बसों पर राजस्थान परिवहन से संबंधित अंकन भी किया हुआ था, जिससे यात्रियों को भ्रम होता था।

यात्री बिना टिकट

जब टीम ने बसों में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की, तो कई यात्रियों ने बताया कि परिचालक ने उन्हें टिकट तक नहीं दिया। इससे साफ हुआ कि बसें न सिर्फ अवैध रूप से चल रही थीं, बल्कि बिना टिकट यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा था।

पुराना मामला

गौरतलब है कि राजाखेड़ा उपखंड में इससे पहले भी एक निजी बस में विद्युत केबल से आग लगने से एक महिला की मौत हो चुकी है। वह बस भी यूपी और एमपी के रजिस्ट्रेशन के बावजूद यहां अनियमित रूप से संचालित हो रही थी। लंबे समय से शिकायतों के बाद अब विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है।

Next Story