बाबा श्याम के जन्म दिन पर खाटूश्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन
निंबाहेड़ा | निम्बाहेड़ा में यहां अग्रवाल समाज द्वारा एक दिवसीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह (अन्नकूट महोत्सव) एवम् बाबा श्याम के जन्म दिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अग्रसेन नगर छोटी सादड़ी रोड पर किया गया।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रमों के अन्तर्गत अग्रसेन महाराज की महाआरती,खाटू श्याम भजन संध्या,बाबा श्याम का जन्मदिन एवम् अग्रवाल समाज की नवीन कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई।
उक्त कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिलाएं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। निंबाहेड़ा में गत माह 20 अक्टूबर को अग्रवाल समाज के चुनाव सम्पन्न हुए थे जिसमें आशीष अग्रवाल अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुवे थे।
उसके पश्चात अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित इस प्रथम कार्यक्रम में बैठक आयोजित की गई जिसमें अग्रवाल समाज की नवीन कार्यकारणी की भी घोषणा की गई। जिसमें भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नरेन्द्र नरेड़ी, संरक्षक अम्बालाल गर्ग,गोपाल नरेड़ी,जगदीश बिंदल,विष्णु अग्रवाल अनिल गर्ग,सचिव- दिनेश चौधरी,
वरिष्ठ परामर्शदाता: जी.आर. गर्ग ओम गर्ग (केली) ओम अग्रवाल (निकुम्भ) कैलाश अग्रवाल सुरेश फतेह नगर उपाध्यक्ष : राज कुमार रायपुरिया उदयलाल बिन्दल राज कुमार अग्रवाल (ए.सी.प्रतापगढ़) लक्ष्मण गर्ग (कोट वाले) राजेश अग्रवाल (नमकीन) कोक्षाध्यक्ष: अरुण गर्ग,सह कोक्षाध्यक्ष: हेमन्त गोयल,मिडिया प्रभारी : निशान्त अग्रवाल को बनाया गया है।
कार्यकारिणी सदस्य: गोपाल (पिपलोन वाले),राज कुमार अग्रवाल (चित्तौड़ वाले),अनिल (निकुम्भ),सुरेश (समाधान),शिव अग्रवाल (रठाजना वाले) किशन अग्रवाल (कैली),
रतन (अटल नगर), नारायण गोयल, राजेश (डाणी), मनिष (साईकल वाले),नविन, किशन,(गणेशम मोबाईल),नितेश (चिकारडा),राजेश बंसल (कैली वाले),
अमित अग्रवाल, संकेत ,किशोर (कैली), गौरव बंसल, रवि (फेशन),विक्रम सुलतानिया,
दिपक (करथाना) संजय (हाऊसिंग बोर्ड) को बनाया गया वह दो वर्ष के लिए मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में सभी अग्रवाल समाजजनों ने सर्व प्रथम अग्रसेन जी की महाआरती की तदपश्चात उपस्थित समस्त समाजजनों ने स्नेहभोज का प्रसाद लिया एवम् बाबा श्याम के भजनों का आनंद लिया।भजन गायक अखिलेख ठाकुर,दीप, माही,दीपा दाधीच ने अपने भजनों से रिझाया और फिर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया व समाजजनों ने नए अध्यक्ष आशीष अग्रवाल को सफल कार्यक्रम की बधाई और शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य हो कि आशीष अग्रवाल वर्तमान में निंबाहेड़ा किराना व्यापार संघ के भी अध्यक्ष पद पर नियुक्त हैं और उनके कुशल नेतृत्व और नवाचार करते हुवे सभी को साथ लेकर सामंजस्य बैठाने की कुशलता से सभी परिचित है। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल द्वारा किया गया महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कमला रायपुरिया के नेतृत्व में महिलाओं ने सुंदर रंगोली बनाई गई। गोपाल नरेड़ी की तरफ से सभी महिला मंडल की महिलाओं को सर्टिफिकेट व पुरस्कार दिए गए इसके लिए अध्यक्ष अग्रवाल द्वारा गोपाल नरेड़ी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।