निजीकरण को लेकर श्रमिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

निजीकरण को लेकर श्रमिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
X

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । बिजली विभाग से जुड़े संयुक्त श्रमिक संगठनों ने निजीकरण के विरोध में चित्तौड़गढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा तथा निजीकरण का विरोध किया है। निजीकरण को लेकर सभी श्रम संगठनों की ओर से संयुक्त संघर्ष समिति बनाई गई है तथा इसको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है ।

जानकारी देते हुए श्रमिक नेता विमल जैन ने बताया कि राजस्थान संघर्ष समिति की ओर से निजीकरण सहित अन्य दो मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है तथा बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध किया जा रहा है । निजीकरण के साथी ओल्ड पेंशन स्कीम को शीघ्र लागू करने की मांग की गई है साथी डिस्कॉम के कर्मचारियों की पॉलिसी बनाने की मांग है। इन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर उनकी मांगे पूरी करने की मांग की ।


Next Story