भरतपुर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन रवाना, हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

भरतपुर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन रवाना, हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
X

भरतपुर। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के अंतर्गत मंगलवार को भरतपुर से द्वारका-सोमनाथ वाया खातीपुरा जयपुर एवं अजमेर के लिए विशेष रेलगाड़ी को रवाना किया गया। इस विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन को अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा एवं जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने भरतपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन के लोको पायलट व गार्ड को माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामना देते हुए रवाना किया। अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक प्रेरणादायक और जनकल्याणकारी पहल है। इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन का अवसर पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उन्हें आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो सके। उन्होंने यात्रियों से संवाद करते हुए उनके यात्रा अनुभव एवं सुझावों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और उनके परिजनों में विशेष उत्साह और उल्लास का माहौल देखा गया। सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा देवस्थान विभाग का आभार व्यक्त करते हुए इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सामूहिक एकता को भी प्रोत्साहित करती है।

सहायक संयुक्त देवस्थान विभाग मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि इस विशेष रेलगाड़ी में भरतपुर, खातीपुरा (जयपुर) एवं अजमेर से कुल 970 तीर्थ यात्री शामिल हुए हैं, जिनमें से भरतपुर संभाग के 290 यात्री इस यात्रा का हिस्सा बने हैं। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी अनुदेशक के रूप में तैनात किए गए हैं। साथ ही, एक डॉक्टर और दो नर्सिंग अधिकारी यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य की देखरेख करेंगे।

उन्होंने बताया कि यात्रियों के आवास, भोजन, पेयजल एवं चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है। छह दिवसीय यह तीर्थ यात्रा पूर्णतः निःशुल्क है, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के माध्यम से मानसिक एवं आध्यात्मिक संतोष प्रदान करना है।

Next Story