राजस्थान में 10 दिसंबर से कड़ाके की ठंड, शीतलहर को लेकर चार जिलों में यलो अलर्ट

राजस्थान में 10 दिसंबर से कड़ाके की ठंड, शीतलहर को लेकर चार जिलों में यलो अलर्ट
X

जयपुर | राजस्थान में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 10 दिसंबर से कोल्ड-वेव का असर महसूस होने लगेगा, जिसका सबसे अधिक प्रभाव शेखावाटी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में दिखाई देगा। मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर के लिए 10 दिसंबर से यलो अलर्ट भी जारी किया है। आगामी दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों के अनुसार, राज्य के अन्य हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा, जबकि अलर्ट वाले जिलों को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में शीतलहर से राहत बनी रहेगी।

दिन में धूप तेज, तापमान में हल्की बढ़ोतरी

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर सोमवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद राज्यभर में आसमान साफ रहा और धूप खिली। पाली, कोटा, बारां, पिलानी और जयपुर सहित कई शहरों में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

19 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे

मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को 19 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे कम तापमान फतेहपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं जैसलमेर में तापमान 2.1 डिग्री की गिरावट के साथ 9.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

बीते 24 घंटों में प्रदेश के प्रमुख शहरों का पारा

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा। अजमेर 28.5/10, वनस्थली (टोंक) 27.4/8, अलवर 26.2/6.8, जयपुर 29/11.8, पिलानी 28.7/8.3, सीकर 26.5/8, कोटा 28.3/11, चित्तौड़गढ़ 29.9/9.6, उदयपुर 28/9.5, बाड़मेर 32.3/13.9, जैसलमेर 29.6/9.8, जोधपुर 30.5/13.4, बीकानेर 28.5/10.6, चूरू 27.4/6.8, गंगानगर 25.6/9, नागौर 28.8/5, बारां 26.1/8.9, जालोर 30/11.7, सिरोही 23.4/8.6, फतेहपुर 28.1/4.4, करौली 26/7.6, दौसा 29.5/6.9, प्रतापगढ़ 26.9/11.8, झुंझुनूं 26.9/8.5 व पाली 30.9/9.6 डिग्री सेल्सियस।

Next Story