जिहाद और धर्मांतरण के कुचक्र को तोड़ेगा बजरंग दलः नीरज दौनेरिया

उदयपुर। बजरंग दल की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक विश्व संवाद केंद्र, उदयपुर में आयोजित हुई, जिसमें सभी 27 जिलों प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने हिंदू समाज के विरुद्ध षड्यंत्रपूर्वक धर्मांतरण तथा मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा लव जिहाद के आक्रमण को रोकने के लिए उपाय योजना का संकल्प दिलाया।

दौनेरिया जी ने बताया कि बजरंग दल हिंदू समाज की सेवा, संस्कार तथा सुरक्षा के लिए समर्पित युवा संगठन है। युवाओं में नशे के विरुद्ध जागरूकता के उद्देश्य से 23 से 30 नवंबर तक बजरंग दल द्वारा प्रखंड स्तर पर रन फॉर हेल्थ मैराथन का आयोजन होगा। नशामुक्ति के विषय पर देशभर में 10 दिनों में 7 हजार से अधिक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में लाखों युवा सहभागी होंगे। साथ ही हिंदू समाज में भाव जागरण के उद्देश्य से धार्मिक चिह्न त्रिशूल दीक्षा के लिए देश भर में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही गीता जयंती प्रखंड केंद्रों पर शौर्य संचलन निकाला जायेगा

बैठक में विहिप प्रांत सहमंत्री सुंदर कटारिया, क्षत्रीय संयोजक किशन प्रजापत, प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की योजना रचना से अवगत करवाया।

मंच संचालन प्रांत सह संयोजक करन सियाग ने किया।

Next Story