रोशनी के रंग अपनों के संग’’ दीपोत्सव सम्पन्न
उदयपुर, । सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा शोभागपुरा स्थित निजी रिसोर्ट में ‘‘रोशनी के रंग अपनों के संग’’ दीपोत्सव 2024 का रंगारंग आयोजन संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया व समन्वयक चन्द्रप्रकाश चोरडिया बतौर विशिष्ठअतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाऐंगे राम आऐंगे.. पर आधारित रामायण हाऊजी का आयोजन था। जिसमें प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र राम जन्म, राम-सीता विवाह, राम-रावण युद्ध तथा प्रभु श्रीराम का वनवास पूर्ण कर वापिस अयोध्या लौटना तक की पूरी कथा पर आधारित था। जिसमें सभी ने सिया वर राम चंद्र के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम संयोजिका सरोज चित्तौड़ा एवं नेहा कोठारी ने बताया कि राजस्थानी एवं फिल्मी गानों की धून पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसमें मोनिका कोठारी एवं समूह प्रथम स्थान पर रहा। अर्चना जैन व मधु बड़ाला ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान महावीर स्वामी के 2551वें निर्वाण महोत्सव पर निर्वाण लड्डू बनाने व सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें स्नेहा सिरोया विजेता व सुमन डामर उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य धर्म के प्रति जागरूकता लाना और धर्म का प्रचार करना है । आज से 2550 वर्ष पुर्व भगवान महावीर को प्रात: काल की वेला में मोक्ष हुआ तथा दिन में गौतम गंनधर को केवल ज्ञान हुआ इसी करण दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। भगवान के निर्वाण होने के कारण हम निर्वाण लडडू चढ़ाते है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू द्वारा तथा महामंत्री प्रिया झगड़ावत ने वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सरोज चित्तौड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आशा कोठारी, सोनल सिंघवी, सरोज चित्तौड़ा, मधु बड़ाला, नेहा कोठारी, अर्चना जैन, कल्पना वस्तावत आदि का विशेष सहयोग रहा।