सर्दी के मौसम में मुर्गियों की देखभाल विषय पर संगोष्ठी

उदयपुर, । पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को सर्दी के मौसम में मुर्गियों की देखभाल विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि सर्दी के मौसम में अण्डों की मांग बढ जाती है और मुर्गीपालक इस मौसम में पूर्ण अण्डा उत्पादन तभी प्राप्त कर सकते है जब वे इस मौसम में मुर्गीयों के बचाव का पूर्ण ध्यान रखे और उनकी उचित देखभाल करें।। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गीपालन व्यवसाय में अपार संभावनाएं है। ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार की दृष्टि से इस व्यवसाय का भी चयन करना चाहिए। संस्थान के डॉ. सुरेश शर्मा ने भी उपयोगी सुझाव दिए।

Next Story