पालनहार के वार्षिक सत्यापन अनिवार्य
उदयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत् लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन अनिवार्य होता है। जिले में योजना के तहत् लगभग 5 हजार बच्चों का सत्यापन कार्य लंबित होने से उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देषानुसार अब पालनहार दिवस के माध्यम से विभिन्न विभागों का दायित्व निर्धारित कर शत-प्रतिषत सत्यापन का लक्ष्य रखा गया है। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि षिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों एवं आंगनवाड़ी प्रवेषित पालनहार योजना के लाभान्वित बच्चों के स्कूल पढ़ने और आंगनवाड़ी प्रवेष का प्रमाण पत्र इन विभागों द्वारा जारी किया जायेगा और ई-मित्र के माध्यम से उनका प्रमाणीकरण करवाना होगा।
Next Story