जेजेसी परिवारों ने देखी बहुचर्चित द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म

जेजेसी परिवारों ने देखी बहुचर्चित द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म
X

जेजेसी परिवारों ने देखी बहुचर्चित द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म

उदयपुर, 30 नवम्बर। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर के सदस्यों ने संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में शुक्रवार को आयड़ लेकसिटी मॉल स्थित आईनोक्स मल्टीप्लेक्स में गोदरा कांड पर बनी बहुचर्चित फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस देखी। फत्तावत ने बताया कि 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर बनी है तथा फिल्म गुजरात में 2002 में कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है। जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा व कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता एवं महामंत्री नितिन लोढ़ा ने बताया कि करीब 250 से अधिक जेजेसी परिवार के सदस्यों ने एक साथ यह फिल्म देखी। फत्तावत ने बताया कि इस फिल्म में से सीख मिलती है कि लोकतंत्र का सबसे मजूबत स्तंभ मीडिया को माना है। गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इतिहास के उस भयावह काल-खंड को दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश करने का गलत प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है. उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक, मिथ्या नरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। ज्ञात रहे कि इस फिल्म में मुख्य संगीतकार के रूप में उदयपुर के एकार्थ पुरोहित ने अपना संगीत दिया है। इस अवसर पर सुधीर चित्तौड़ा, अरूण मेहत, नितिन, जेजेसी लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री सोनाली जैन, ललित कोठारी, रचिता मोगरा, सुरेश बाबेल, ललित तलेसरा आदि मौजूद रहे।

Next Story