गोगुन्दा के मजावड़ी में नि‘शुल्क चिकित्सा शिविर आज विभिन्न विशेषज्ञ-चिकित्सक देंगे सेवाएं


उदयपुर, । स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रतिबद्ध नेशनल मेडिकॉज ऑर्गेनाइजेशन उदयपुर की ओर से रविवार 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक गोगुंदा के मजावड़ी गांव स्थित अटल सेवा केंद्र पर नि‘शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। एमएमओ अध्यक्ष डॉ.राहुल जैन ने बताया कि शिविर के विशिष्ट अतिथि गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती एवं उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली होंगे। डॉ. जैन ने बताया कि विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक यथा एमएमओ संरक्षक व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ देवेन्द्र संरीन, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा हाड़ा, न्यरोसर्जन डॉ. अंतरिक्ष जोशी, जनरल फिजिशियन डॉ. देवेन्द्र गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र सिंह राणावत, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा भारती, जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अतुल आमेटा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीनारायण मीना, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चित दोशी, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ नरेन्द्र सिंह देवल व डॉ. अजित सिंह बघेला, डॉ. अशोक आदित्य व अलख नयन मंदिर संस्थान सेवाएं देंगे।

Next Story