रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा तीन दिवसीय सुकून हेल्थ मेला का शुभारंभ

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा तीन दिवसीय सुकून हेल्थ मेला का शुभारंभ
X

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सुकून हेल्थ मेला का शुभारंभ फील्ड क्लब में शनिवार को मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं राजसमंद विधायक दीप्ती माहेश्वरी ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में कौशल्या गट्टानी, हरीश राजानी, भगवंदास छाबडिय़ा, उमेश नाहटा, उमेश मनवानी मौजूद रहे।

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्षा डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि रोटरी क्लब मीरा द्वारा आयोजित "संपूर्णता सुकून हेल्थ मेला" शहर में स्वास्थ्य, सेवा और समर्पण का उत्सव बनकर उभरा। मेले की भव्य शुरुआत रोटरी के 7 सेवा आयामों और भारतीय चिकित्सा परंपराओं को साथ लेकर हुई, जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा, और आधुनिक एलोपैथी को एक मंच पर लाकर जनकल्याण को समर्पित किया गया। रविवार और सोमवार को भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही छत के नीचे एलोपैथी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श दिया जाएगा।

सचिव कविता बल्दवा ने बताया कि रोटरी क्लब के इतिहास में इस तरह के 7 सेवा आयामों और भारतीय चिकित्सा परंपराओं एक साथ एक ही छत के नीचे लेकर आना अपने आप में अनूठी पहल है। हेल्थ मेला में प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में गीतांजलि हॉस्पिटल, जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पिटल, शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक कॉलेज, साथ ही नेचुरोपैथी, होम्योपैथी, और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा के विशेषज्ञों ने जनसेवा में भाग लेकर अपनी सेवाएं दी।

विजय लक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि सुकून हेल्थ मेले में डॉ. अशोक मित्तल द्वारा पीढिय़ों के मनोविज्ञान पर संवाद, डॉ. मधु मेहता द्वारा मेडिटेशन सेशन, डॉ. रिया सोनी और डॉ. अशोक आचार्य जैसे कई चिकित्सकों ने समाज को जागरूक किया। "सुकून नामक अनुभूति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहां लोगों ने अपने भाव साझा किए और आत्मिक शांति का अनुभव किया। निशुल्क स्वास्थ्य जाँच, डायबिटीज, थायराइड, बीपी, नेत्र परीक्षण जैसी सुविधाओं ने हजारों को लाभ पहुँचाया। यह आयोजन सिर्फ एक चिकित्सा मेला नहीं, बल्कि जीवन की सम्पूर्णता और संतुलन का प्रतीक बनकर सामने आया, जिसने ‘संपूर्णता सुकून’ को सही मायनों में जीवंत कर दिया।

जहाँ दवा आवश्यक हो वहाँ चिकित्सा, अन्यथा ‘सुकून’ से उपचार

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्षा डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि इस परियोजना की मूल भावना यही है कि जहाँ दवा अनिवार्य हो, वहाँ योग्य चिकित्सकों से उपचार हो — परन्तु जहाँ केवल जीवनशैली परिवर्तन, ध्यान या समग्र चिकित्सा से राहत संभव हो, वहाँ दवा से परे भी समाधान खोजे जाएँ। डॉ. सोनी ने बताया कि हम चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति एवं प्रत्येक परिवार यह समझे कि स्वास्थ्य केवल दवाइयों से नहीं, बल्कि समग्र जागरूकता, भावनात्मक संतुलन, तथा सच्चे सुकून से प्राप्त होता है। ‘परियोजना सुकून’ इसी सोच को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है। अंत में सभी अतिथियों का सचिव कविता बल्दवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रेखा सोनी, सचिव कविता बल्दवा, विजय लक्ष्मी गलूंडिया, पुष्पा कोठारी, सीमा सिंह, रतन पामेचा, कमला भारद्वाज, कुसुम मेहता, कविता श्रीवास्तव, प्रियंका कोठारी, महाश्वेरी भटनागर, हर्षा कुमावत, श्रद्धा गट्टानी, स्नेहा. के. शर्मा, उर्मिला जैन, वंदना मुथा, मोनिका सिंघटवाडिय़ा, मंजुला गेलड़ा, संगीता देथा, ज्योति कुमावत, अमृता सिन्हा राय, बलदीप कौर, अर्चना व्यास, कुकु लिखारी, मंजू सिंह, वीना सनाढ्य, डॉ. सोनू जैन सहित कई सदस्याएं मौजूद रही।

Next Story