चातुर्मासिक प्रवेश के साथ होगा सर्वऋतु विलास में संत भवन का उद्घाटन

उदयपुर । राष्ट्रसंत मनोज्ञाचार्य पुलक सागर महाराज का झीलों की नगरी में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रविवार 6 जुलाई को फतह स्कूल के बाहर से विशाल शोभायात्रा के साथ होगा। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि शनिवार को सुन्दरवास स्थित आचार्य नानेश ध्यान केन्द्र में बिराजित आचार्य पुलक सागर महाराज को सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने नगर प्रवेश के लिए श्रीफल अर्पित किया। इस अवसर पर आचार्य पुलक सागर महाराज ने कहा कि सकल जैन समाज के प्रतिनिधी मण्डल प्रवेश के पूर्व मुझे निमंत्रण देने आए इसे देखकर लगता है कि यह चातुर्मास भव्य रूप से सम्पादित होने वाला है।
चातुर्मास समिति के परम संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 6 जुलाई रविवार को प्रात: 7.30 गुरुदेव का मंगल प्रवेश फतह स्कूल प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हाथी, घोड़े, बग्गियां, विभिन्न समाज संगठनों की झांकियां एवं विभिन्न वेशभूषाओं के हजारों श्रावक-श्राविकाएं बैण्ड की स्वर लहरियों पर नांचते गाते एवं गुरुदेव के जयकारे लगाते हुए चलेंगे। शोभायात्रा सूरजपोल चौराहे होते हुए टाउन हॉल स्थित नगर निगम प्रांगण पहुंचेगी जहां आचार्य पुलक सागर महाराज का विशेष प्रवचन होगा। उसके पश्चात सभी श्रावक-श्राविकाओं के लिए स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। उदयपुर संभाग के सभी पुलक मंच की शाखाओं के सदस्य विशेष वेशभूषा में सुशोभित रहेंगे। वहीं मेवाड़ जैन युवा संस्थान की ओर से शोभायात्रा में 51 बुलेट एवं खुली जीप शोभायात्रा में शामिल होगी। प्रवेश के दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, सागवाड़ा, साबला, बांसवाड़ा, धरियावद, भीण्डर, कानोड़, अडिण्दा, सहित संभागभर से हजारों श्रावक-श्राविकाएं पहुंचेंगे।
आचार्य को श्रीफल अर्पित करने के दौरान चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फान्दोत, परम संरक्षक राजकुमार फत्तावत, मुख्य संयोजक पारस सिंघवी, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, सुरेश पद्मावत, देवेन्द्र छाप्या, शांतिलाल मानोत, प्रमोद सामर, गेन्दालाल फान्दोत, निर्मल कुमार मालवी, प्रकाश सिंघवी, श्रीपाल धर्मावत, विप्लव कुमार जैन, आलोक पगारिया, मनीष गलूंडिया, प्रकाश अखावत, महेन्द्र तलेसरा, नरेन्द्र सिंघवी, यशवंत आंचलिया, नितुल चण्डालिया, अतुल चण्डालिया, अरूण माण्डोत, रितेश जैन, दिनेश वजुवावत, पारस चित्तौड़ा, सुनील खेड़वा, कमल कुमार जैन, पन्नालाल जैन, शेखर जेतावत, महावीर नागदा सहित कई समाजजन मौजूद रहे।
- चातुर्मासिक प्रवेश के साथ संत भवन का उद्घाटन आज
चातुर्मास समिति के मुख्य संयोजक पारस सिंघवी ने बताया कि नगर निगम प्रांगण में धर्मसभा के पश्चात आचार्य ससंघ चातुमार्सिक प्रवास के लिए श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर सर्वऋतु विलास पहुंचेंगे जहां श्रीजी के दर्शन कर मंदिर के सामने स्थित नव निर्मित संत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह संत भवन स्व. महावीर प्रसाद धर्मावत की पुण्य स्मृति में निर्मित हुआ है। जिसके उद्घाटन कर्ता शकुंतला देवी, मनोज- हेमांगिनी, कृष धर्मावत द्वारा किया जाएगा।