कुलपति डॉ. कर्नाटक ने प्रकट की शोक संवेदना

X
उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने माण्ड़ल पंचायत समिति के गाँव भगवानपुरा में राव साहब महेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत के काकीसा ब्रजकंवर जी के निधन पर श्रृद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट की। डॉ. कर्नाटक ने चुण्ड़ावत परिवार के राजेन्द्र सिंह , मानवेन्द्र दीप सिंह , महिपाल सिंह जी को सान्त्वना देते हुए पुष्प अर्पित किए। साथ ही डॉ. आर. एल. सोनी निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. सी. एम. यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, अनिता यादव तकनीकी सहायक ने भी श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए सान्त्वना दी। डॉ. कर्नाटक के भगवानपुरा में प्रथम बार आगमन पर ब्राह्मण, राजपूत, दरोगा, सोनी, मुस्लिम, गिरी, खटीक एवं सेन समुदाय के नागरिकों ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
Next Story