boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

दामाद ने मार डाला बुजुर्ग ससुर को

 दामाद ने मार डाला बुजुर्ग ससुर को

बीकानेर.श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बाडेला गांव की रोही स्थित खेत में सो रहे एक बुजुर्ग की उसके ही दामाद ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुन कर पड़ोसी खेत से ग्रामीण पहुंचे। तब आरोपी वहां से भाग छूटा।

ग्रामीणों ने वारदात की सूचना बुजुर्ग के परिवारवालों एवं पुलिस को दी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक शर्मा ने बताया कि बरजांगसर निवासी जिरामनाथ (82) पुत्र गीगनाथ सिद्ध बाड़ेला गांव स्थित खेत में रहता था।


सोमवार देर रात को उसका दामाद चूरू के दुकर का रहने वाला गोपालनाथ पुत्र रूखानाथ सिद्ध खेत पहुंचा। यहां चारपाई पर सो रहे जिरामनाथ पर उसने धारदार हथियार (गंडासे) से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।