चंदेरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा शीघ्र निर्माण
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के बजट घोषणा के तहत चंदेरिया क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की गई जिसके लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं सभापति संदीप शर्मा ने प्रस्तावित भूमि का मौका देखा। चंदेरिया एक बहुत बड़ा क्षेत्रों होकर यहां नगर परिषद के 11 वार्ड हैं और एक बड़ी आबादी निवास करती है, जिन्हें अपने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस वर्ष पेश किए गए बजट में चंदेरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की गई, जिसके लिए नगर परिषद की चंदेरिया में प्रस्तावित आवासीय योजना में 4000 वर्ग मीटर भूमि का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु आवंटित किए जाने के लिए मौका देखा गया। नगर परिषद द्वारा शीघ्र ही इस भूमि का पट्टा जारी कर दिया जावेगा। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर लगभग 6.5 करोड रुपए की लागत आएगी। इस दौरान उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद विजय चौहान, राजेश सरगरा, गजानंद शर्मा सहित परिषद के तकनीकी अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।