जुआ खेलने से मना करने पर बदमाशों ने 3 युवकों पर 40 राउंड फायरिंग की, अंकित के सीने में, साहुल और विकास के पैर में गोली लगी।

पटना। बुधवार की रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में जुआ खेलने से मना करने पर बदमाशों ने 3 युवकों को गोली मार दी। घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में साहुल कुमार, विकास कुमार और अंकित कुमार शामिल हैं। अंकित की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
**घायल का भाई बोला: “हमलोग किसी तरह बचे”**
साहुल के भाई नीतीश ने बताया कि बदमाशों की संख्या बहुत ज्यादा थी और गोलीबारी के दौरान वे लोग किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि गांव में शराब पीकर जुआ खेला जाता है और पिछले मामले में केस करने के बाद उन्हें धमकियाँ दी जा रही थीं।
**ग्रामीणों और नशेड़ी युवकों के बीच पुराना विवाद**
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में नशे में जुआ खेलने वाले युवकों और ग्रामीणों के बीच पहले से तनाव था। ग्रामीणों की लगातार रोक-टोक से नशेड़ी गुट खुन्नस में रहता था। बुधवार की रात भी यही विवाद बढ़ा और बदमाशों ने हाथापाई के बाद गोली चलाना शुरू कर दिया। गोली चलाने वाले अभी फरार हैं।
**पुलिस की जांच जारी**
दीदारगंज थाना प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
