भाजपा को मिले 335 करोड़ रुपये के चंदे की न्यायालय की निगरानी में जांच हो: कांग्रेस

भाजपा को मिले 335 करोड़ रुपये के चंदे  की न्यायालय की निगरानी में जांच हो: कांग्रेस
X

लोकसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जहां एक तरफ सत्तारूढ़ दल भाजपा चुनावी तैयारी कर रहा है। इस बीच, कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि निजी कंपनियों से भाजपा के लिए चंदा वसूलने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में  मामले की जांच की मांग की है। 

भाजपा पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाया आरोप
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2022-23 के बीच भाजपा को कुल लगभग 335 करोड़ रुपये का दान देने वाली कम से कम 30 कंपनियों को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कार्रवाई का सामना करना पड़ा। जयराम ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है।  भाजपा को घेरते हुए जयराम रमेश ने पूछा कि क्या सरकार भाजपा के वित्त पर श्वेत पत्र लाएगी। क्या भाजपा यह बताएगी कि जांच एजेंसियों को दुरुपयोग दान देने के लिए मजबूर करने के लिए किया गया था।

'पिछले वर्षों में मिले दान पर क्या चर्चा के लिए तैयार है भाजपा'
भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि एगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो क्या भाजपा घटनाओं के क्रोनोलॉजी पर बिंदु-दर-बिंदु खंडन पेश करने को तैयार है। यदि आप तथ्यात्मक स्पष्टीकरण देने को तैयार नहीं हैं, तो क्या आप भाजपा के लिए चंदा लूटने के इन संदिग्ध सौदों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए खुद को पेश करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की जरूरत है।


जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा  सरकार- कांग्रेस
गौरतलब है कि वित्त मंत्री सीतारमण को लिखे अपने पत्र में वेणुगोपाल ने कहा था कि मीडिया रिपोर्टों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग (आईटी) के बाद भाजपा और कई कंपनियों के बीच कथित तौर पर लेन-देन का खुलासा किया है। तीन में से दो एजेंसियां वित्त मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आती हैं। पूरा देश जानता है कि आपकी सरकार द्वारा जांच एजेंसियों को रिमोट से कैसे नियंत्रित किया जा रहा है। 

Next Story