बस और पिकअप की टक्कर में 10 लोग ज्यादा हुए घायल 

  बस और पिकअप की टक्कर में 10 लोग ज्यादा हुए घायल 
X

 

बनेड़ा  हेमराज तेली |  मेंघरास ग्राम से सादास व रायला रोड़ पर शनिवार सायं को कंचन मील में मजदूरी करने वाले 10-15 मजदूरों से भरी कंचन मील की बस व रायला की ओर से मेंघरास की तरफ आने वाली चने से भरी पिकअप की आमने-सामने भंयकर भिड़ंत होने से एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए थें। जानकारी के अनुसार कंचन मील में मजदूरी करने वाले मजदूरों से भरी बस कंचन मील में जा रही थी तभी मेंघरास की ओर से जातें समय फार्म हाउस के पास सड़क पर चनें से भरी हुई पिअकप रायला की ओर से मेंघरास की तरफ जाते समय सायं को आमने-सामने भंयकर भिड़ंत हो गई थी। जिससे टक्कर में पिअकप के ड्राइवर भैरू लाल भील पिता रामलाल भील निवासी भीमपुरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिससे 108 एम्बुलेंस द्वारा रायला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर 10-15 मजदूरों से भरी कंचन मील की बस में सवार मजदूरों के भी कुछ गंभीर चोटें आईं है।

Next Story