गुजरात में गरबा खेलते हुए 24 घंटे में गई 10 लोगों की जान,

गुजरात में गरबा खेलते हुए 24 घंटे में गई 10 लोगों की जान,
X

गुजरात में नवरात्रि के मौके पर गरबा खेलने के दौरान बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला कपडवंज का है जहां गरबा खेलते हुए ग्राउंड में ही 17 साल के एक युवक की मौत हो गई. नवरात्रि के 6 दिनों में 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को 521 कॉल्स सिर्फ हार्ट से जुड़े मामलों के लिए और सांस फूलने की समस्या के लिए आए हैं

नवरात्र के मौके पर गुजरात में गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से 17 साल के एक और लड़के की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्ट अटैक आने से अब तक वहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला खेड़ा के कपड़वंज की है. रिपोर्ट के मुताबिक गरबा खेलने के दौरान 17 साल के युवक वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा और उसके नाम से खून बहने लगा.

कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के नाम से खून बहने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. शारीरिक रूप से स्वस्थ्य 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया. उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है.

वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया. इस पूरी घटना से अंजान वीर शाह के पिता रिपल शाह को इसकी सूचना दी गई. रिपल शाह और उनकी पत्नी कपडवंज में दूसरे गरबा ग्राउंड में थे.

Next Story