पिकलबॉल चैंपियनशिप में भीलवाड़ा के 10 खिलाड़ियों ने जीते पदक
भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान पिक्लबॉल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय पिक्लबॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन आस्था वैदिक संस्थान के सहयोग से सुमेरपुर में आयोजित किया गया ।
टूर्नामेंट के संयोजक और आस्था वैदिक संस्थान के निदेशक नरेंद्र आस्था ने बताया की टूर्नामेंट में प्रदेश के 20 जिलों के 220 खिलाडियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 14, 16, 19 जूनियर, सीनियर ओपन, 35, 40, 45, 50, 60 प्लस श्रेणी में मेन व वूमेन सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स डबल्स आदि थे। प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों का प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने से पूर्व वाहन रैली के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
पिक्लबॉल एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर शुभम अजमेरा (भीलवाड़ा) ने बताया की टूर्नामेंट में भीलवाड़ा के सबसे अधिक 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भीलवाड़ा के 10 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में पदक जीते. ओपन कैटेगरी में गोल्ड निधि श्रोत्रिय, अंडर 16 सिंगल गर्ल्स गोल्ड मेडल अंजलि, अंडर 16 डबल्स गोल्ड टीना और साक्षी, मिक्स डबल सिल्वर मेडल शुभम अजमेरा एवं सोनम, डबल सिल्वर मेडल तनिष एवं करण, ओपन कैटेगरी सिल्वर प्रियंका, अंडर 16 सिल्वर मेडल टीना, अंडर 16 सिल्वर मेडल ब्रोंज पूजा, अंडर अंडर-19 बॉयज डबल्स ब्रोंज हेमंत और शंकर, ओपन कैटेगरी ब्रांच खुशी ने मेडल जीते। समापन पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर अथितियो के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्रम्हाकुमारी की सुचिता बहन, आर्ट ऑफ लिविंग की डॉ अनीता राजपुरोहित एवम् गजेंद्र सिंह राणावत उपस्थित थे ।प्रदेश विजेताओं का नेशनल टूर्नामेंट आईआईएम इंदौर में खेला जाएगा।
भीलवाड़ा से इस क्रार्यक्रम में रीजनल कोरडिनेटर पिकलबाल भुपेन्द्र मोगरा, कान्तीलाल जैन, सुन्दरलाल अजमेंरा, लवकुश काबरा, शुभम् अजमेंरा ने भाग लिया।