फूड पॉइजनिंग से 100 बच्चे बीमार
एमपी के जबलपुर में 100 बच्चे बीमार हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ़्ट कर सकते हैं। सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग से ग्रसित हैं, उन्होंने रात में जो खाना खाया वह बच्चों के लिए मानो जहर जैसा हो गया।
भोजन करते ही बच्चे उल्टी करने लगे और दस्त की शिकायत भी हो गई। सभी बच्चे रामपुर छात्रावास के हैं। यहां के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास के बच्चों ने सोमवार की रात को करीब 8 बजे खाना खाया था। खाना खाने के तुरंत बाद सैकड़ों बच्चे एकाएक उल्टी करने लगे।
कुछ बच्चों की हालत तो ऐसी हो गई कि वे जमीन पर गिर गए। बताया जा रहा है कि बच्चों को कटहल की सब्जी बनाकर परोसी गई थी जोकि जहरीली साबित हो गई।
बच्चों को जब उल्टी दस्त की शिकायत हुई तो छात्रावास में हड़कंप मच गया। कई बच्चे तो जमीन पर गिर गए थे। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी छात्रावास पहुंचे। सभी बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सैकड़ों बच्चों को देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। कई बच्चों की हालत नाजुक हो गई तो उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। बच्चों को छात्रावास से अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी कम पड़ गई। इधर गंभीर बच्चों के इलाज के लिए स्थानीय विधायक ने उन्हें मुंबई या दिल्ली के अस्पताल में एयरलिफ़्ट करने के लिए बात की है।