पुर में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में 101 यूनिट रक्तदान
पुर BHN . अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद पुर द्वारा स्थानीय सभा भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर पति–पति, भाई–बहन ने जोड़ों सहित एवं कई युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में युवक परिषद की पूरी टीम में पूरा जोश देखा गया जो घर-घर जाकर रक्तदाता को लेकर आए तथा टीम के सभी सदस्यों ने रक्तदान किया। इस इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विपिन हिरण, मंत्री मोनू सिंघवी, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष दिनेश नाहर, सुनील हिरण, नितिन हिंगड़ एवं नरेंद्र सिंघवी, अमीश कोठारी,अजय नाहटा, महेंद्र सिंघवी, नितिन चोरड़िया, सोनू खाब्या, चंद्रप्रकाश डांगी, अरिहंत डांगी, प्रिंस सिंघवी, वैभव कोठारी, लोकेश खाब्या, विनोद खाब्या, प्रिंस हिरण, अंकित सिंघवी, कुशाल सिंघवी, राहुल डांगी, विकास डांगी, अभिलाष चोरड़िया, प्रवीण नैनावटी सहित तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं कन्या मंडल ने विशेष सहयोग किया।