कार से 103 किलो डोडा चूरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
X
By - piyush mundra |26 Aug 2023 2:07 PM GMT
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार से 103 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थानाधिकारी भवानी सिंह मय जाप्ता हेड कानि शिवलाल, जगदीश चंद्र, कानि बलवंत सिंह, सुरेंद्रपाल सिंह, भजनलाल, हेमव्रत सिंह, मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड़ पर नाकांबदी के दौरान कार को रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर जयबाबु पिता जगदीशचंद्र धाकड़ व दूसरे ने कमलेश पिता सुंदरलाल मालवीय निवासी मनासा नीमच होना बताया। कार की तलाशी में सात प्लास्टिक के कट्टों में कुल 103 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा होना पाया जिस पर डोडा चूरा मय कार के जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्ररकण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
Next Story