करेड़ा में 104 यूनिट रक्तदान
![करेड़ा में 104 यूनिट रक्तदान करेड़ा में 104 यूनिट रक्तदान](https://bhsite.hocalwire.in/upload/8080-2022-09-17.jpg)
करेड़ा ashok shotriye.- रक्तदान : जीवनदान की परिकल्पना को साकार करते हुए इतिहास रच डाला है। आचार्य श्री महाश्रमण के मंगल आशीर्वाद से मानव सेवा के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने शनिवार को पूरे भारत और साथ ही 22 अन्य देशों में एक साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया ।
तेरापंथ भवन करेड़ा प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सवेरे से लेकर देर शाम तक चले शिविर में 2 महिला सहित 104 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मांडोत ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से हेमन्त आच्छा, विमल मेड़तवाल, नीलेश मांडोत, सुशील आच्छा, बलवंत चिपड़, देव चावत, महावीर भलावत, पंकज मेड़तवाल व नरेंद्र मुणोत आदि सदस्य मौजूद रहे। S.S ब्लड बैंक सेंटर जयपुर की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।