11 अभियंताओं को मोमेंट्स, भारतरत्न एवं डॉक्टर विश्वेश्वरैया की पुस्तक से किया सम्मानित
भीलवाड़ा । लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप के द्वारा अभियंता दिवस के अवसर पर चयनित विभिन्न क्षेत्रों के 11 अभियंताओं राजकुमार शर्मा, सूर्यप्रकाश संचेती, रामपाल सोनी, भगवानस्वरूप नक़लक, देवेन्द्र देव देराश्री, रमेशचन्द्र नुवाल, संजय माथुर, सत्यनारायण उपाध्याय, कमलकिशोर अग्रवाल, महावीर मेहता, विमलकुमार जोशी को उनकी सेवाओं एवं कीर्तिमान से अभिभूत होकर उनको मोमेंट्स एवं भारतरत्न, डॉक्टर विश्वेश्वरैया की पुस्तक लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप की होटल सेवन स्टोन में आयोजित बोर्ड मीटिंग में लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप के अध्यक्ष लायन प्रमोद वागरानी व अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें सम्मानित कर प्रदान किए।
उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप के सचिव लायन संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संजय बत्रा, ज़ोन चेयरमैन लायन अजय अग्रवाल, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक जैथलीया,लायन पीरेश जैन, लायन एस.एस. गंभीर, लायन दिलीप गोयल, लायन सुभाष चुग, लायन कल्पना माहेश्वरी, लायन नीलू वागरानी, लायन नीतू गोयल,लायन रेखा अग्रवाल सहित बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे।