चलती कार में लगी आग से पांच बच्चों सहित 11 लोग झुलसे
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना क्षेत्र के नारेला में राजसमंद की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई हालांकि गनीमत यह रही कि आसपास के लोगों ने कार के कांच तोड़कर 5 बच्चों सहित 11 व्यक्तियों को सही सलामत कार से बाहर निकाल लिया। हालांकि दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना अंतर्गत इसरमंड निवासी एक ही परिवार के करीब एक दर्जन व्यक्ति एक्सयूवी कार से सांवलिया जी जा रहे थे। इसी दौरान नारेला के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई, आसपास के मौजूद लोगों ने कार के कांच तोड़कर उसमें सवार सभी व्यक्तियों को बाहर निकाल लिया इसी बीच कार में आग लग गई। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कार पलटने से इसरमंड निवासी शांति लाल पिता कालू लाल प्रजापत, कमलेश पिता सोहनलाल प्रजापत, अंणछी बाई पत्नी कमलेश कुमार, दिनेश पिता सोहनलाल, लक्ष्मी बाई पत्नी सोहनलाल, सुमन पत्नी सोनू, भाविका पुत्री कमलेश, शिवांश पुत्र कमलेश, लोकेश पुत्र दिनेश, कोमल पुत्री दिनेश घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां वे उपचार रत हैं। आग लगने से कार पूरी जल गई।