भोपतपुरा में मकान पर 11 हज़ार केवी विधुत लाइन गिरी , घर में करंट दौड़ा कूलर फ्रिज की मोटरें जली कोई हताहत नही 

भोपतपुरा में मकान पर 11 हज़ार केवी विधुत लाइन गिरी , घर में करंट दौड़ा कूलर फ्रिज की मोटरें जली कोई हताहत नही 
X

बिजोलिया ( कपिल विजय )  भोपतपुरा ग्राम में बीती रात 11 हजार केवी की लाइन टूटकर एक मकान पर जा गिरी । इससे मकान में करंट दौड़ पड़ा ओर फ्रिज कूलर की मोटरें जल गई । भोपतपुरा के अनिल बंजारा ने बताया की बीती रात को गाँव के किशन बंजारा के घर पर 11 हज़ार केवी की लाइन गिर गई । जिसके चलते मकान में करंट दोड पड़ा । इस दोरान किशन के परिवार के लोगों ने पलंग पर चढ़कर जान बचाई ओर लाइनमेन को सूचना दी । सूचना के बाद पावर कट हुआ । तार गिरने से किशन के मकान के फर्श पर बड़ा  गहरा गड्‌डा हो गया। विदित रहे कि 11 हजार केवी की लाइन किशन के मकान के नज़दीक स्थित पोल से होकर निकल रही है , जिसको लेकर ग्रामवासियो ने कई बार शिकायत कर लाइन शिपटिंग की माँग की है लेकिन समाधान नही हुआ है । विभाग द्वारा एक अन्य पोल भी लगाया गया है लेकिन लाइन शिप्ट नही हुई है । वही बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है की 11 हज़ार केवी की लाइन शिपटिंग को लेकर पूर्व पोल लगाया गया है ओर डिमांड निकाल कर दी गई है लेकिन डिमांड जमा नही कराने से कार्यवाही नही हुई है । वही लाइन गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है ।

Next Story