पक्षियों के लिये बांधे 1100 परिंडे
चित्तौड़गढ़। स्वामी विवेकानन्द युवा संस्थान द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में तीसरे दिन जिले भर में 1100 से भी अधिक परिण्डे एक दिन में वितरण कर लगाए गए, जिसका शुभारंभ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने सैंती स्थित सब्जी मण्डी में किया। यहां पर भी 21 परिण्डे लगाए जहां दुकानदारों ने नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी ली। इस दौरान आक्या ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां हम सभी आहत है, वहां इन बेजुबान पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी हम सभी की है। साथ ही संस्था द्वारा चल रहे सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए, उन्होनें सभी की सराहना की। कार्यक्रम में संयोजक अशोक रायका ने बताया कि जिले-भर में सभी ग्राम पंचायत वार्ड स्तर पर 4-5 युवाओं को जिम्मेदारी देकर एक साथ 1100 से अधिक परिण्डे लगाकर बेजुबान पक्षियों के प्रति हम सभी का जो उŸारदायित्व है उसे पूरा करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में प्रवीण सिंह राठौड़, पुरण सिंह राणा, रवि विराणी, प्रकाश भट्ट, पार्षद नीरज सुखवाल, शान्ति लाल जाट, नरेन्द्र सिंह जवासिया, दिनेश गुर्जर, मनीष जाट, सुरेश गाडरी, शिव मेनारिया, रामनरेश गाडरी, रवि बैरागी, लोकपाल सिंह, लोकेन्द्र सिंह, युवराज सिंह, जयदेव योगी, सज्जन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।