113 मेधावी छात्राओं को काली बाई व देवनारायण स्कूटी योजना से किया लाभान्वित
चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी एवं देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। नोडल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सत्र 2021-22 हेतु प्रथम चरण में चयनित छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। सत्र 2021-22 में जिले के विभिन्न राजकीय और निजी महाविद्यालय में पढ़ने वाली 113 छात्राओं का जिले में स्कूटी योजना के अन्तर्गत चयन हुआ है, जिसमें देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना में दो छात्राएं जबकि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में 111 छात्राएं लाभान्वित हुई है। प्रथम चरण में 64 छात्राओं को ई-पेमेंट वाउचर जारी किए गए है। लाभांवित होने वाली छात्राओं में स्थानीय महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय की 18 छात्राएं, राजकीय महाविद्यालय निंबाहेडा की 15 छात्राएं, राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की 2 छात्राएं, राजकीय महाविद्यालय कपासन 3, राजकीय महाविद्यालय बड़ीसादड़ी 2, राजकीय महाविद्यालय बेगूं, रावतभाटा तथा मंडपिया से एक-एक, वहीं निजी शिक्षण संस्थानों में सुयश महाविद्यालय राश्मी से 9 छात्राएं, आरएनटी टीटी कपासन से 4, आरएनटी कृषि महाविद्यालय से 1, ओम शिव संस्थान से 3, विजन कॉलेज से 3 तथा भगवती महाविद्यालय से 1 छात्रा को प्रथम चरण में स्कूटी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में 11 छात्राओं को महाविद्यालय में तथा 19 छात्राओं को स्थानीय डीलर के शोरूम से स्कूटी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जाड़ावत ने बताया कि 2015-16 में आरंभ की गई इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे विस्तार दिया और इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के साथ निजी महाविद्यालय तथा आरबीएससी के साथ सीबीएसई स्कूल में पढ़ी हुई छात्राएं एवं सरकारी विद्यालय में 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के साथ निजी विद्यालय में पढ़ने वाली प्रतिभावान छात्राओं को भी शामिल करते हुए स्कूटी वितरित की गई। उन्होंने लाभान्वित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्कूटियों की संख्या को भी बढाते हुए इस वर्ष 30 हजार स्कूटियाँ वितरित की जा रही है। कार्यक्रम में अनिल सोनी, विक्रम जाट ने बालिका शिक्षा के महत्व, मेवाड़ के इतिहास में नारी की भूमिका तथा राज्य सरकार द्वारा जिले में उच्च शिक्षा के लिए किया जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए अपनी बात रखी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो लोकेंद्र सिंह चुंडावत, स्कूटी वितरण समिति के सदस्य डॉ भारती वीरवाल, सुषमा लोठ, डॉ कंचन वर्मा, सोनू कुमावत, अनिता कुमारी, भंडारपाल राजकुमार व्यास सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजू बालोत एवं आभार डॉ दीपक पंचोली ने व्यक्त किया।