23 ग्राम पंचायतों में 1150 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने ली शपथ
चितौड़गढ़। जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायती राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत् पंचायत समिति राशमी सभागार में अधीनस्थ 23 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों के 3-3 बेच बनाकर 1150 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर एक-चौथाई कीमत पर ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से नियमो की पालना करने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी सुरक्षा अग्रदूतों से निवेदन किया कि हेलमेट को सांवलिया जी का आशीर्वाद समझकर वाहन चलाते समय हमेशा लगाएं। पंचायत समिति राशमी प्रधान दिनेश चंद्र ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं अभियान की थीम मेरा गांव मेरी पहल की सराहना की। राशमी थानाधिकारी प्रेम सिंह ने सड़क पर लगे अनिवार्य गोल आकृति के चिन्हों को पुलिस का आदेश समझकर वाहन चलाते समय उनका शत प्रतिशत पालन करने के लिए कहा। विकास अधिकारी अनिल कुमार टैलर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण की सराहना की। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की अध्यक्ष ऋतु चौहान ने बताया कि राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, स्टील बर्ड एवं श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट द्वारा जिला पुलिस, पंचायत राज विभाग के सहयोग से जिले की 299 ग्राम पंचायतों में 50-50 अग्रदूतों का चयन कर 15 हजार हेलमेट देने के कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पूजा चौधरी ने बताया कि अब तक 47 हजार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है।