निशुल्क दवा वितरण व बीपी शुगर जांच शिविर में 118 रोगी लाभान्वित

निशुल्क दवा वितरण व बीपी शुगर जांच शिविर में 118 रोगी लाभान्वित
X

 भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर रविवार को आयोजित निशुल्क दवा वितरण एवं जांच शिविर में 118 रोगी लाभान्वित हुए। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 60 रोगियों को डायबिटीज की निशुल्क दवा दी गई और 58 रोगियों की बीपी व शुगर की जांच की गई।  एक दर्जन रोगियों की एक्यूप्रेशर व फिजियोथैरेपी चिकित्सा की गई। शिविर में विशेष रूप से  जगदीश काबरा, अतुल शाह,  के जी सोनी,  मुरलीधर लड्डा, बालमुकुंद डाड , भेरुलाल अजमेरा , केदार गगरानी, सत्यनारायण झंवर , बालकिशन  पारीक का सहयोग रहा। सेवा प्रकल्प के तहत शाखा द्वारा चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन निशुल्क रोगियों को उपचार हेतु उपलब्ध है ! वर्तमान में 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर मशीन रोगियों को निशुल्क उपचार हेतु दी हुई है। इसके साथ ही मेडिकल उपकरण बैंक प्रकल्प के तहत दो  फोल्डिंग बेड , दो व्हीलचेयर ,एक वॉकर, एक नेबुलाइजर ,एक फेलगम सक्शन मशीन, एक एर बेड एवं एक बैसाखी भी रोगियों को निशुल्क उपलब्ध की हुई है।

Next Story