भोपाल में मिले 12 कोरोना संदिग्ध, 24 घंटे में एमपी में तीन एक्टिव केस मिलते ही मचा हड़कंप
भोपाल प्रदेश में कोरोना ने फिर दस्तक दी है। तीन कोरोना संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ गई है। इंदौर के दोनों मरीजों के बाद जबलपुर में भी नॉर्वे से आई एक महिला संक्रमित मिली है। केंद्र ने बुधवार को राज्यों की वीसी के माध्यम से बैठक बुलाई। इसमें राज्यों को बीमारी से निपटने के लिए तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। एमपी में पिछले 24 घंटे में तीन कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना के 12 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इन सभी 12 संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल एम्स भेजे गए हैं। एमपी में सामने आए तीन कोरोना पॉजिटिव में 2 इंदौर और एक जबलपुर से है। तीनों को होम आईसोलेट किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 358 नए केस मिले हैं। कोविड-19 केसों में वृद्धि देखी जा रही है। कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,669 हो गई है। जिसके बाद देशभर में एक बार फिर कोरोना रिटर्न की चर्चा आम हो चली है।
डब्ल्यूएचओ और केंद्र की एडवाइजरी के बाद मप्र में प्रशासनिक स्तर पर कोरोना को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया जा चुका है। वहीं कोरोना से निपटने की तैयारियां भी की गई है। आपको बता दें कि इन दिनों कोविड 19 के नए वेरिएंट JN.1 के मामले दुनिया भर में सामने आ रहे हैं। भारत समेत, 40 देशों में फैला कोविड 19 का ये नया वेरिएंट भारत समेत दुनिया भर में 40 देशों में सामने आ चुका है।
भारत में 24 घंटे में 21 मामले सामने आए हैं। इनमें केरला और महाराष्ट्र के साथ अब एमपी का नाम भी शामिल हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट देश भर में लगातार सामने आ रहे इस नए वेरिएंट JN.1 के मामलों को देखते हुए मप्र में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि इस नए वायरस से कोई खतरा नहीं है, लेकिन कोरोना की गाइड लाइन को फॉलो करें, मास्क पहने। भीड़ में जाने से बचें, सार्वजनिक जगहों पर जा रहे हैं, या भीड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं तो निश्चित दूरी बनाए रखें। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में अस्पतालों, जिला अस्पतालों और निजी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। एहतियातन ये निर्देश जारी किए गए हैं।