कार से 122 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। थाना बिजयपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 122 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण दास के निर्देशन में शुक्रवार को थानाधिकारी बिजयपुर धर्मराज मीना उनि मय जाप्ता कानि. अरुण, शोभाग, अमित, जोगेन्द्र व कानि. राजेन्द्र सिंह के साथ सादी से पाल जाने वाला रास्ता सरहद भडाणा का खेड़ा पर नाकाबन्दी के दौरान सादी की तरफ से आई कार में बैठा एक व्यक्ति पुलिस जाप्ते को देखकर कार छोड़ भागने की कोशिश करने लगा, जिसको पकड़कर कार की नियमानुसार तलाशी में 122 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा जप्त किया गया। अफीम डोडाचुरा के परिवहन में काम में ली गई कार भी जप्त की गई। कार्यवाही में आरोपी घोसुण्डी थाना बस्सी निवासी राजू लाल पुत्र देवा लाल भारती गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
600 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करते एक गिरफ्तार,
चंदेरिया थाना पुलिस ने ाकाबंदी के दौरान बाईक सवार एक व्यक्ति से 600 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण दास के निर्देश पर थानाधिकारी चंदेरिया लक्ष्मण डांगी, ए.एस.आई. प्रेमगिरी, हैड कानि प्रेमशंकर, राजेन्द्र सिंह, कानि. धर्मचन्द, विजय सिंह, रतनलाल व बहादुरसिंह के साथ शुक्रवार रात्रि को सरहद गाडरियावास घोसुण्डा में रेल्वे अण्डरब्रिज के पास नाकाबन्दी के दौरान गाडरियावास, ओडून्द की तरफ से एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति आया, जो पुलिस जाप्ता जीप को देख कर पुनः मुड़ कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ लिया। पुलिस ने बाईक सवार का पुलिस को देख मुड़ कर भागना संदिग्ध होने पर उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो व्यक्ति की पेंट की जेब में 600 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी पंचदेवला थाना भदेसर निवासी रतनलाल पुत्र मोहन लाल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। थाना चंदेरिया पर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।