शहर की 12.48 करोड रू. की सडको का किया शिलान्यास

शहर की 12.48 करोड रू. की सडको का किया शिलान्यास
X


चित्तौड़गढ़। यूआईटी द्वारा शहर मे 12.48 करोड रू. की सडको का निर्माण कार्य प्रांरभ कर दिया गया है, जिसका मंगलवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने शिलान्यास किया। यूआईटी अधिशासी अभियंता रमेशचन्द्र बलाई ने बताया कि जाडावत की अनुषंसा पर यूआईटी द्वारा सभी प्रमुख सडको के नवीन निर्माण की निविदाएॅ जारी की गई, जिसका मंगलवार को शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में 9 महाविघालय, लॉ कालेज, मेडिकल कॉलेज, हाईलेवल ब्रिज, अण्डरब्रिज, चम्बल का पानी जैसी सौगाते दी है, बुर्जग माताओ बहनो के खाते मे बढी हुई पेंशन की राशि हस्तान्तरित की है, बहुत ही जल्द राजस्थान की महिला मुखिया को मोबाइल के साथ तीन साल का इंटरनेट निःशुल्क देने वाले है। उन्होंने शहर की सडके, महेशपुरम मे बहुउदेश्यीय हॉल, हजारेश्वर काजवे का निर्माण, रेल्वे स्टेशन पर अण्डरब्रिज जैसे महत्वपूर्ण काम हाथ मंे लेकर उनको मूर्तरूप दिया है। आगामी 15 अगस्त से पूर्व कलेक्ट्री स्थित सेटेलाईट हॉस्पीटल की सौगात दे देगे, इसके साथ ही दुर्ग की प्राचीर भी 15 अगस्त से पूर्व जगमगाने लगेगी। सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि यूआईटी के साथ ही साथ ही नगर परिषद द्वारा भी 20 करोड रूपये की सडको के कार्य शीघ्र शहर मे प्रांरभ कर दिये जावेगे तथा दीपावली से पूर्व शहर के प्रत्येक वार्ड एवं गली मे सडकोे को नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण कर दिया जावेगा। कार्यक्रम में काग्रेंस जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आये भैरूलाल चौधरी का जाडावत, वरिष्ठ काग्रेंस नेता प्रेमप्रकाश मूंदडा, सभापति शर्मा, शहर काग्रेंस अध्यक्ष अनिल सोनी, उपसभापति कैलाश पंवार सहित काग्रेंसजनो ने स्वागत किया। कार्यक्रम को काग्रेंस महामंत्री नगेन्द्रंिसंह राठौड ने भी संबोधित किया तथा संचालन वरिष्ठ पार्षद बालमुकन्द मालीवाल ने किया। इस अवसर पार्षद विजय चौहान, देवराज साहू, अशोक वैष्णव, मधु अजमेरा, टिन्कू धामानी, सुमित मीणा, रामगोपाल लौहार, कन्हैयालाल माली, ब्रजकिशाकर स्वदेशी, संदीप सिंह, सुरेन्द्र नाथ योगी, राजेश सोनी, राजू खटीक सहित बडी संख्या मे क्षैत्रवासी उपस्थित थे।
 

Next Story