कैरिअर गाइडेंस शिविर में 125 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

कैरिअर गाइडेंस शिविर में 125 विद्यार्थी हुए लाभान्वित
X


चित्तौडगढ । शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली असरा वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरिअर गाइडेंस शिविर में चित्तौड़गढ़ ,सावा ,निंबाहेड़ा, कपासन ,चंदेरिया आदि स्थानों के लगभग 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने भविष्य के निर्माण, आगे के विषय और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी हासिल की। यह जानकारी देते हुए असरा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया कि बूंदी रोड स्थित गैबी पीर गाजी  बादशाह दरगाह में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम आने के पश्चात छात्रों को मार्गदर्शन देने के लिए करिअर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ प्रल्हाद शर्मा और डॉ अशरफ खान बड़ीसादड़ी ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
डॉ प्रहलाद शर्मा ने साइंस विशेषकर साइंस मैथ्स और साइंस बायोलॉजी के पश्चात रोजगार के क्षेत्र में नीट आईआईटी, जेईई मेंस आदि के बारे में विस्तार से बताया और इसमें सफल होने के गुण बताएं। इसी प्रकार डॉ अशरफ खान ने आर ए एस यूपीएससी आई ए एस एवं अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार सफलता प्राप्त की जा सकती है उसके लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं और किस प्रकार इन प्रतियोगिताओं के लिए विशेष रूप से राजीव गांधी कैरियर पोर्टल के माध्यम से छात्रों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला वन अधिकारी रफीक मोहम्मद शेख ने की। कार्यक्रम में रमजान शरीफ छीपा, लियाकत अली शोरगर , हाजी जफरुल्लाह खान, प्रोफेसर गुलजार, उप प्रधानाचार्य फजलु रहमान ,व्याख्याता अमजद खान आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य अयूब खान ने किया।

Next Story