1250 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने लिया संकल्प

1250 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने लिया संकल्प
X


चितौड़गढ़। जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर के सभागार में अधीनस्थ 25 ग्राम पंचायतों के चयनित 50-50 व्यक्तियों के 3-3 बेच बनाकर 1250 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर शपथ दिलाते हुए एक चौथाई क़ीमत पर श्री साँवलिया सेठ चित्र मय सड़क सुरक्षा संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये। प्रथम बैच की 8 ग्राम पंचायतों के सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, दूसरे बैच को सहायक विकास अधिकारी बालकिशन शर्मा, तीसरे बैच को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने शपथ दिलायी। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के परियोजना सह समन्वयक भरत गुर्जर ने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि सोसायटी अध्यक्ष ऋतु चौहान के निर्देशन में अब तक 50 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है। अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी परिवहन डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, दीपक सिंह पंवार ने सड़क सुरक्षा अग्रदूतों की भूमिका एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रधान सुशीला कंवर,पखण्ड अधिकारी मोनिका सामोर, पुलिस उपाधीक्षक धर्माराम गिला, तहसीलदार गुणवंत लाल, प्रिंसीपल शम्भूलाल, सरपंच रतन कंवर, गोविंद सोनी, विक्रम जाट, अशोक रायका, देवी जाट, शंभू लाल सुथार, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Next Story