आकाशीय बिजली गिरने से 13 पशुओं की मौत, चरवाहे घटना में बाल-बाल बचे
X
By - Bhilwara Halchal |27 April 2023 5:43 PM IST
बागेश्वर । आकाशीय बिजली गिरने से लेटी गांव में 13 मवेशी मर गए हैं। मवेशियों को चराने गए चरवाहे घटना में बालबाल बच गए। उन्होंने पशुपालकों को आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है। गुरुवार को दोपहर बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज हवाएं चली और लेटी गांव के कंपाट नंबर सात में गोजू मंदिर के पास गाय, बैल, बकरियां आदि चर रही थी।
चरवाहे गए थे मंदिर
हवाओं से बचने के लिए चरवाहे मंदिर की धर्मशाला में चले गए। एकाएक विशालकाय चीड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। घटना में पान सिंह, गुमान सिंह, दरवान सिंह, मोहन सिंह, चंदन सिंह की एक-एक गाय, जीत सिंह, ललित सिंह, गोविंद सिंह, ठाकुर सिंह, पान सिंह, आन सिंह, मोहन सिंह, जीवन सिंह, राम सिंह, मोहन सिंह के एक-एक बैल मर गए हैं।
Next Story