विधानसभा चुनाव के इच्छुक 13 प्रत्याशियों ने जताई दावेदारी

विधानसभा चुनाव के इच्छुक 13 प्रत्याशियों ने जताई दावेदारी
X

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस पर्यवेक्षक शंकरलाल गाडरी के समक्ष चित्तौड़ विधानसभा के लिये 13 प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ दावेदारी जताई। जिसमें पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के समर्थक सभापति संदीप शर्मा, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, त्रिलोक जाट द्वारा दावेदारी पेश की गई। वही महिला कांग्रेस अध्यक्ष नींतू कंवर भाटी, प्रमोद सिसोदिया, महेंद्र मेड़तिया, अरूण कंडारा, विदेश जीनगर, रमेश चंद्र दशोरा, गजानंद गुर्जर, दुष्यंत राज सिंह, गोविंद सिंह शक्तावत, पीयूष त्रिवेदी, अर्जुन खटवानी, दिलीप नेभनानी ने भी विधायक के लिये दावेदारी जताई। 

Next Story