अलग-अलक कार्यवाही में 13.77 क्विंटल डोडा चूरा जब्त, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। अवैध मादक पदाथ की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईडी क्राइम ब्राचं जयपुर की सूचना पर जिले के निकंुभ व शहर के सदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग कार्यवाही में 13 क्विंटल 77 किलो डोडा चूरा जप्त करने के साथ ही तीन तस्कर को गिरफ्तार कर एक बालक अपचारी को डिटेन किया है। मादक पदार्थ की अतंराज्यीय बाजार किमत करीब 1.40 करोड बताई जा रही है। महानिदेशक पुलिस अपराधी दनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी ब्रांच के एएसआई बनवारीलाल, हेड कािन राकेश, महावीर सिह, कानि रमेश को सूचना मिलने पर पुलस अधीक्षक आशाराम चौधरी व संजीव भटनागर के सुपर विजन में थाना सदर क्षेत्र में कीआ कम्पनी की नवनिर्मित गाड़ियों मंे परिवहन कर रहे एक ट्रेलन को रोककर कारों की आड़ में 45 कटटों मंे ले जाया जा रहा 880 किलो डोडा चूरा जब्त कर चालक जितेंद्र पुत्र हीरा लाल निवासी कालिया खेड़ी मंदसौर को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरूद्ध किया गया। पूछताछ मंे सामने आया कि कारे तमिलनाडु से जयपुर के लिये ले जाई जा रही थी, डोडा चूरा को भीलवाड़ा सप्लाई किया जाना था। दूसरी कार्यवाही निकंुभ थाना क्षेत्र के उठैल गांव मंे तुलसी राम जाट व महिला के रिहायशी मकानों मंे दबिश देकर कुल 497 किलो डोडा जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों कार्यवाही मंे एएसआई बनवारीलाल, हेड कानि राकेश, महावीर सिंह, कानि रमेश की अहम भूमिका रही।