मध्यप्रदेश में पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत
भोपाल। मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।सीएम मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में अनमोल जिदंगियों के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति व परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. सीएम ने ऐलान किया है कि दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट मंत्री सम्प्रति उइके को डिंडोरी पहुंचने का निर्देश दिया है.