ब्राजील में बिल्डिंग ढहने से 14 लोगों की मौत, क्षतिग्रस्त इमारत में रह रहे थे बेघर लोग

ब्राजील में एक क्षतिग्रस्त बिल्डिंग ढह गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। घटना ब्राजील के पूर्वी राज्य पेरनामबुको की है।
यह है पूरा मामला
राज्य के रेसिफ के पॉलिस्ता में शुक्रवार तड़के एक बिल्डिंग ढह गई थी। बिल्डिंग में बेसहारा और बेघर लोग रहा करते थे, जो पहले से ही क्षतिग्रस्त थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ब्रिगेड के कर्मियों ने पहले तो पुलिस की मदद से लोगों की जान बचाई। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए कर्मियों ने कुत्तों की मदद ली, जिससे 15 साल की एक लड़की और 65 साल की एक वृद्ध को बचा लिया गया। टीम ने 18 साल के एक युवक को भी बाहर निकाला। हालांकि, बाद में उसकी मौत हो गई। फायर ब्रिगेड का कहना है कि खोजी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे मलबे में फंसे जानवरों को बाहर निकाला जा सके। फायर ब्रिगेड का कहना है कि हादसे में कुल 14 लोगों की जान चली गई है।
