14 थानों को 28 टन जब्त अवैध मादक पदार्थ किया नष्ट

14 थानों को 28 टन जब्त अवैध मादक पदार्थ किया नष्ट
X


चितौड़गढ़। जिले के 14 पुलिस थानों में वर्ष 2009 से 2023 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, गांजा व एमडीएमए को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद बुधवार को जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा थाना सदर निम्बाहेड़ा के मांगरोल स्थित जे. के. सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा 289 क्विंटल 02 किलोग्राम 719 ग्राम अवैध डोडाचूरा, गांजा व एमडीएमए को किया गया नष्ट। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि, जिले के पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अति पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना, डीएसपी निम्बाहेड़ा आशीष कुमार, नवागत डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद, पुलिस उप अधीक्षक यातायात लाभूराम बिश्नोई व पुलिस निरीक्षक कृष्ण चंद्र बुनकर सहित संबंधित 14 पुलिस थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी व कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन व नष्टीकरण के समय फोटो ग्राफी व विडियो ग्राफी करवाई गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, गंगरार, राशमी, भदेसर, चंदेरिया, बिजयपुर, बस्सी, बेगूं, पारसोली, निकुम्भ, भैंसरोडगढ़ व शंभूपुरा के कुल 14 पुलिस थानों में दर्ज कुल 112 प्रकरणों में से 107 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 288 क्विंटल 94 किग्रा 725 ग्राम डोडा चूरा, 4 प्रकरणों में 7 किग्रा 306 ग्राम गांजा, 1 प्रकरण में 668 ग्राम एमडीएमए को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी 112 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थाे को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा जे. के. सीमेंट मांगरोल के अधिकारियों सुरक्षा हेड मनोज त्यागी, उप सुरक्षा अधिकारी शक्तिमान सिंह भाटी, एएफआर हैड संतोष शिरके, एडमिन प्रभारी जयशंकर मिश्रा, एचआर मैनेजर अमित सिंह व पर्यावरण विभाग के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में बुधवार को सदर निम्बाहेड़ा के मांगरोल स्थित जे. के. सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।
 

Next Story