शगुर, घुटना दर्द, एक्युप्रेशर शिविर में 140 रोगी लाभान्वित

शगुर, घुटना दर्द, एक्युप्रेशर शिविर में 140 रोगी लाभान्वित
X


भीलवाड़ा -श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा अपना घर वृद्धाश्रम केशव हॉस्पिटल रोड़ पर शुगर के 49, घुटना दर्द के 70 व एक्युप्रेशर के 21 रोगी लाभान्वित हुये। सुभाष गर्ग, श्यामसुन्दर पारीक व डॉ. सत्यनारायण नुवाल द्वारा सभी रोगियांे को देखकर परामर्श व दवाईयां निःशुल्क दी। समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस शिविर में दयाशंकर शुक्ला व घनश्याम डाड ने सेवाऐं दी।

Next Story