30 नवंबर को रद्द हुईं 149 ट्रेन, यात्रा से पहले यहां देखें अपनी गाड़ी का स्टेटस
अगर आप बुधवार यानी 30 नवंबर को रेल से सफर करने वाले हैं, तो यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति एक बार जरूर चेक कर लें। दरअसल, रेलवे ने 30 नवंबर, 2022 को 149 ट्रेनों को रद्द किया है। इंडियन रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम के मुताबिक, बुधवार को 149 ट्रेनें रद्द करने के साथ ही 24 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन में भी बदलाव किया गया है।
इन राज्यों पर पड़ेगा असर :
30 नवंबर को सफर करने वाले यात्री घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति एक बार जरूर जांच लें। इतनी ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled Today) कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि ट्रेनों के शेड्यूल में कैंसिलेशन और अन्य बदलावों का असर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, नई दिल्ली, पंजाब, असम, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत कई राज्यों पर पड़ेगा।