दूषित भोजन के सेवन से 15 छात्राएं बीमार

दूषित भोजन के सेवन से 15 छात्राएं बीमार
X


चित्तौड़गढ़। जिले के डूंगला क्षेत्र मंे स्थित आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं दूषित भोजन खाने से बीमार हो गई, जिनका जिला चिकित्सालय मंे उपचार जारी है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 80 छात्राएं अध्ययनरत है। जहां रोजाना की तरह छात्राओं ने बुधवार देर शाम का भोजन किया। जिसमें से दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं ने दाल चावल का सेवन किया। रात्री में अचानक एक के बाद एक छात्राएं पेट दर्द और उल्टी की शिकायत करने लगी, जिससें छात्रावास में हालात बिगड़ने पर करीब 15 छात्राओं को डूंगला के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से सभी को जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया। विद्यालय की लक्ष्मी नाथ, शिरिसा मीणा, तारा मीणा, सीता मीणा, पायल सालवीं, कृष्णा गोस्वामी, किरण सोलंकी, अंगुरी जोगी, तारा रावत, सावित्री मीणा, सुमित्रा मीणा, सोनू सालवीं, लीला मीणा, नीलू सालवी व दिपिका मीणा फिलहाल जिला चिकित्सालय उपचाररत है। चिकित्सकेां के अनुसार मौसम बदलने के कारण छात्राओं को फूड पोइजिनिंग हो गया।
 

Next Story