नेत्र चिकित्सा शिविर में 15 रोगियों का किया ऑपरेशन
चित्तौड़गढ़। भाविप, पंचमुखी हनुमान चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा जिला स्वास्थ्य अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर चिकित्सा सेवा संस्थान में किया गया है। जिसमें कोटा के प्रसिद्ध वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर गुप्ता द्वारा नेत्रों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। परिषद् सचिव मनोहर लाल मूंदड़ा ने बताया कि कुल 26 पंजीकरण हुए। जांच करने के पश्चात 15 रोगियों का सफल आपरेशन किया गया। बाल कृष्ण धुत, शिव प्रकाश पुंगलिया, एस एन काबरा, बृजेश मोदानी, कमल जैन, एन के जोशी, चन्द्र प्रकाश सुखवाल, शिव कुमार कालिया, चन्द्र प्रकाश खटोड़, शशी सनाढ्य, अर्चना मोदानी, पुष्पा काबरा, कनक मल मेहता, रत्नेश जयसवाल, चांद मल नंदावत, सत्य प्रकाश निगम, शांति लाल भराडिया, भरत महेश्वरी, राधेश्याम गुप्ता, राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।